आजकल भारत से लेकर दुनिया भर में जानलेवा कोरोना वायरस की ही चर्चा हो रही है। कोरोना वायरस पूरी दुनिया में चिंता का विषय है| यह दिन व दिन प्रभावशाली होता जा रहा है| कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया में दहशत का माहौल बना हुआ है। आपको बता दें कि कोरोनावायरस कई प्रकार के विषाणु से बना एक प्रकार का समूह है| अगर कोई व्यक्ति इस वायरस से संक्रमित हो जाये तो उसकी मौत भी हो सकती है|
कोरोना वायरस से देश की सुरक्षा करने के लिए राहुल गांधी जी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कुछ बहुमूल्य सलाह दी। राहुल गांधी जी की रणनीति का पहला भाग 'कोरोना वायरस से जमकर जूझना हैं', जिसके अंतर्गत उन्होंने एकांत में रहने और बड़े पैमाने पर मरीज़ों की टेस्टिंग कराने तथा शहरी इलाक़ों में विशाल आपातकालीन अस्थाई हॉस्पिटल का तुरंत विस्तार कराने का सुझाव दिया।
दूसरा भाग अर्थव्यव्स्था के लिए है, जिसके अंतर्गत दिहाड़ी मज़दूरों को फ़ौरन सहायता देने और सीधे उनके अकाउंट में कैश ट्रांसफ़र करने का सुझाव दिया गया है। इसके आलावा टैक्स छूट, मुफ्त राशन तथा गरीबों को आर्थिक सहायता देने की मांग की गई है।